img-fluid

गोल्‍ड की कीमतों में इजाफा, चांदी हूई सस्‍ती, जानें के आज नये दाम

September 21, 2021

भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार यानी 21 सितंबर को सोना (Gold) महंगा हुआ तो चांदी (Silver) सस्ती हुई है। भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सुबह के वक्त सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी मंगलवार को सुबह 999 शुद्धता वाले सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी 53 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

सोमवार की तुलना में कितना बदला सोना-चांदी का भाव?
सोमवार को 999 शुद्धता वाले सोना का भाव 46282 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 59714 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था। जबकि आज यानी मंगलवार को सोने का रेट बढ़कर 46404 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, तो 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट घटकर 59661 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

जानिए शाम के वक्त क्या रहा सोना-चांदी का रेट
शाम के समय सोना सुबह के मुकाबले और थोड़ा मंहगा हुआ तो वहीं चांदी के रेट में भी बढ़त देखी गई। सुबह की तुलना में मंगलवार शाम 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 46513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी का रेट 60200 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।



कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है।आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91।66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja।co या ibjarates।com पर देख सकते हैं।

Share:

आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, चांद के इस अनोखे रूप के होंगे दर्शन

Tue Sep 21 , 2021
वॉशिंगटन:सोमवार 20 सितंबर को चांद का अद्भुत नजारा लोगों ने देखा. पूर्णिमा के साथ ही धरती के उत्तरी गोलार्ध में चांद सबसे खूबसूरत नजर आया. सितंबर में दिखने वाला चांद खास है क्योंकि, यह तीन दिन ऐसा ही खूबसूरत और रोशन नजर आएगा. क्या है ‘Harvest Moon’ उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere) में गर्मी के मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved