• img-fluid

    फिर चढऩे लगे Gold के भाव, Investment के लिए है सुनहरा मौका

  • December 05, 2020

    नई दिल्ली। शादियों का सीजन चल रहा है, अगले साल भी यदि किसी के यहां शादी है तो वे इस समय गोल्ड खरीदकर रख सकते है और कोई निवेश भी करना चाहता है तो उसके लिए यह अच्छा मौका है।
    पिछले एक सप्ताह के दौरान सोना-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरें आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सोने की चमक कम होगी। लेकिन, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद बढऩे और दूसरी कंरसी की तुलना में डॉलर में कमजोरी से दोनों मेटल में तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। दरअसल, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के बाद महंगाई बढऩे का खतरा है। यही कारण है कि पिछले सप्ताह सोने के भाव में तेजी रही।

    गोल्ड में इन्वेस्टमेंट से दोगुना लाभ
    सोने में इन्वेस्टमेंट महंगाई का सुरक्षा कवच होता है। अनिश्चित माहौल में सोने में अच्छा रिटर्न मिलता है। पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी ही सोने में निवेश करें।

    इस तरह कर सकते है सोने में निवेश
    सोने में ज्वेलरी, सिक्के और बिस्किट, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड फ्यूचर्स के जरिए निवेश कर सकते हैं।

     

    जेवरात खरीदते समय रखे यह ध्यान
    ज्वेलरी खरीदते समय सोने की शुद्धता और हॉलमार्किंग का ध्यान रखें। बिल में शुद्धता और कीमत जरूर लिखवाएं। सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय कैरेट का ध्यान रखें। ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज का ध्यान रखना जरूरी है। जेम्स और स्टोन का सर्टिफिकेट जरूर लें।

    ईटीएफ में नहीं रहती मिलावट की चिंता
    इसमें मिलावट को लेकर कोई चिंता नहीं होती। 1 गोल्ड ईटीएफ 1 ग्राम सोना होता है। गोल्ड ईटीएफ एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। ये एनएसई व बीएसई पर कैश सेगमेंट में लिस्टेड होते हैं। ये डीमैट खाता या ब्रोकर के जरिए ट्रेड होते हैं। इसमें ऑनलाइन कीमत ट्रैक करने की सुविधा होती है। इनको पूरे भारत में कहीं खरीद-बेच सकते हैं।

    इसमें है सरकार का भरोसा
    सावरेन गोल्ड में मिलावट का खतरा नहीं होता, 999 फीसदी प्योरिटी होती है। सरकार के निर्देश पर इनको आरबीआई जारी करता है। इसमें भारत के नागरिक निवेश कर सकते हैं। बैंक, एक्सचेंज, पोस्ट ऑफिस के जरिए इनकी बिक्री होती है। इसमें न्यूनतम वीजीएम और अधिकतम वायकेजी निवेश की सुविधा होती है। ट्रस्ट, निजी संस्था 20 किग्रा तक खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 2.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। बॉन्ड अवधि 8 साल, 5 साल का एग्जिट ऑप्शन होता है।

    Share:

    4 दिनों में 1 हजार से अधिक मरीजों ने जीती कोविड से जंग

    Sat Dec 5 , 2020
    पिछलेे एक महीने से बहुत कम था स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा   इन्दौर। शहर में जिस तरह कोविड मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उसको लेकर चिंता तो है ही, वहीं राहत की खबर भी है कि दिसम्बर के शुरुआती 4 दिनों में 1 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना पर विजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved