img-fluid

तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, जाने इस हफ्ते कैसा रहा गोल्ड का भाव

July 09, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जून के महीने में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद जुलाई के शुरुआती सप्ताह में गोल्ड की कीमतों में हल्की तेजी (Gold Price) देखने को मिली. हालांकि, अमेरिकी फेड दर में बढ़ोतरी की चिंता के बावजूद सोने के भाव तेज उछाल दर्ज नहीं की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध पिछले सप्ताह शुक्रवार को 391 प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ समाप्त हुआ. हालांकि, यह तेजी MCX पर सोने की कीमत तीन महीने के निचले स्तर लगभग 58,350 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद ही आई. वहीं, IBJA Rates के अनुसार, इस हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है.

सोने के भाव में तेजी
जून में लगातार गिरावट के जुलाई में सोना हल्का महंगा हुआ है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव (Weekly Gold Price) 58,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का भाव 58,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, अभी सोने का भाव 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे है.


इस हफ्ते कैसी रहीं सोने की कीमतें?
IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 58,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. मंगलवार को कीमतें 58,428 रुपये पर बंद हुईं. बुधवार को कीमतों में और तेजी आई और ये 58,469 रुपये पर बंद हुईं. गुरुवार को गोल्ड का भाव 58,557 और शुक्रवार को कीमतें गिरकर 58,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं.

कितना महंगा हुआ गोल्ड?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 58,027 रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड की कीमतों में इस सप्ताह 504 रुपये प्रति 10 की तेजी आई है. इस हफ्ते गुरुवार को सोना सबसे महंगा 58,557 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और सोमवार को कीमतें सबसे कम 58,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.

24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 7 जुलाई 2023 को अधिकतम 58,586 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 58,351 रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है.

सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

Share:

पेरिस में लगे प्रतिबंधों का उल्लघंन कर सड़कों पर आए हजारों प्रदर्शनकारी, पूरे फ्रांस में निकाले कई मार्च

Sun Jul 9 , 2023
पेरिस (Paris) । फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस में लगे प्रतिबंधों को उल्लघंन करते हुए 1000 से अधिक प्रदर्शनकारी एक शोक कार्यक्रम के लिए शहर के मध्य में एकत्र हुए. इसके साथ ही नस्ल या जात (caste) को आधार मानकर किसी शख्स पर अपराध के लिए संदेह करने और पुलिस (Police) की बर्बरता का विरोध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved