• img-fluid

    सोने के दाम में तीसरे दिन भी गिरावट, यहां जानिए इंदौर, रतलाम और उज्जैन के लेटेस्ट रेट

  • April 25, 2024


    इंदौरः शादी के सीजन में रिकॉर्ड (record) स्तर पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold) के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. ईरान (iran) और इजराइल (israel) युद्ध की आशंका ने सोने-चांदी (gold and silver) के रेट में आग लगा दी थी. मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान के नरम रुख से सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. बाजार में गिरावट की वजह से कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर अच्छी खरीद हो सकती है.

    इंदौर में बुधवार को सोने के दामों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में तीसरे दिन मजबूती देखने को मिली.


    सोने की कीमतों में गिरावट:
    • सोना कैडबरी (नकद): 73100 रुपये प्रति 10 ग्राम (200 रुपये की गिरावट)
    • सोना (आरटीजीएस): 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम

    चांदी में मामूली सुधार:
    • चांदी चौरसा (नकद): 80100 रुपये प्रति किलो (100 रुपये की वृद्धि)
    • चांदी चौरसा (आरटीजीएस): 81400 रुपये प्रति किलो
    • चांदी टंच: 80200 रुपये प्रति किलो

    अंतरराष्ट्रीय बाजार:
    • सोना वायदा: 23.16 डालर प्रति औंस (17 डालर की वृद्धि)
    • चांदी वायदा: 27.48 डालर प्रति औंस (35 सेंट की वृद्धि)

    विदेशी बाजारों का प्रभाव:
    • ज्वेलर्स का मानना है कि मध्य पूर्व में तनाव कम होने के बाद निवेशकों ने जोखिम भरी संपत्तियों में विश्वास हासिल कर लिया।
    • ईरान द्वारा इज़रायल हमले को कम महत्व देने से भू-राजनीतिक चिंताओं को कम करने में मदद मिली।
    • फेड की कठोर टिप्पणी के कारण डॉलर लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर पर मजबूत हो गया, जिससे चांदी जैसी डॉलर मूल्य वाली धातुओं की मांग कम हो गई।

    उज्जैन और रतलाम में भाव:

    • सोना स्टैंडर्ड: 73450 रुपये प्रति 10 ग्राम
    • सोना रवा: 73350 रुपये प्रति 10 ग्राम
    • चांदी पाट: 80300 रुपये प्रति किलो
    • चांदी टंच: 80200 रुपये प्रति किलो
    • सिक्का: 800 रुपये प्रति नग

    Share:

    अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, रहमान-रणदीप हुड्डा भी सम्मानित

    Thu Apr 25 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Bollywood actor Amitabh Bachchan) को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया गया। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 2022 में निधन के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी (Tone empress) की याद में इस सम्मानित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved