नई दिल्ली। इस वक्त सोना (Gold) खरीदने वालों की चांदी है, क्योंकि लगातार 6 दिनों से सोना (Gold) सस्ता हो रहा है, अब इसके भाव 46,000 रुपये से भी कम हो गए हैं. कल सोना (Gold) करीब 100 रुपये कमजोर होकर 46126 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह इस हफ्ते सोना अबतक 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. चांदी भी हफ्ते भर में 2500 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है.
1 फरवरी 2021 को जब बजट पेश हुआ तो MCX पर सोना (Gold) 48394 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, आज सोना 45995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, यानी सिर्फ 19 दिनों में ही सोना (Gold) 2400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. अगर साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से करें तो सोना 4200 रुपये तक सस्ता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है. सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं. MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है. साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा. लेकिन अब शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट्स सोने-चांदी को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं है.
पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 18 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 45995 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10,200 रुपये सस्ता मिल रहा है.
आज चांदी (Silver) की चाल भी ढीली है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 850 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूट चुका है. चांदी (Silver) 68,000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रही है. कल और आज की गिरावट मिलाकर चांदी (Silver) दो दिनों में 1500 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है. बजट के दिन 1 फरवरी को चांदी (Silver) का मार्च वायदा 73666 पर बंद हुआ था, उस लेवल से चांदी (Silver) आज 6000 रुपये सस्ती है.
1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी (Silver) का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिर भी गया था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी (Silver) भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12,300 रुपये से ज्यादा सस्ती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved