img-fluid

Gold prices में आई 3292 रुपये की गिरावट , silver भी सस्ती है, आगे का हाल जानें

February 21, 2021


नई दिल्ली । इस साल फरवरी में अब तक के दिनों तक लगातार 20 दिन सोने की कीमत (Gold price) जबर्दस्त तरीके से गिरावट (downward trend)  की ओर जाते हुए दिखी है. इन 20 दिनों में सोने की कीमतों (Gold prices) में 3,292 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो इस समय पिछले साल के भाव की तुलना में चांदी 7,594 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई है.

दरअसल, देखा जाए तो सोना (Gold) पिछले 20 दिनों में अगर 3292 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरा है, तो पिछले एक सप्ताह में ये गिरावट 1285 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रही. वहीं, चांदी के भाव पिछले सप्ताह की तुलना में मामूली तौर पर ज्यादा हुई है. चांदी ने 37 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है.


दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) सबसे ज्यादा 7 अगस्त 2020 को था, तब सोना 56,254 की सर्वकालिक ऊंचाईयों को छू गया था. लेकिन पिछले सप्ताह की बात करें तो 12 फरवरी 2021 यानि शुक्रवार के दिन सोने का कारोबार शाम को जब बंद हुआ था, तो सुबह 47,528 पर बाजार खुलने की तुलना में 47,386 पर बंद हुआ था. यानि 12 फरवरी को 142 रुपये सोना सस्ता हुआ था. और 19 फरवरी को सोने का दान घटकर 46,101 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यानि एक सप्ताह में 1285 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

अब चांदी (Silver Price) की बात करें तो 7 अगस्त 2020 को चांदी 76,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी थी. लेकिन 19 फरवरी को चांदी 68,414 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. एक सप्ताह पहले यानि 12 फरवरी को चांदी 68,377 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इस तरह से सप्ताह के दामों में तो 37 रुपयों की बढ़ोतरी हुई, लेकिन सालाना तौर पर इसमें 7594 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई है. सोने-चांदी के दामों के आधिकारिक आंकड़े इंडियन बुलियन एसो. से लिए गए हैं.

उल्‍लेखनीय है कि भारत में सोने की मांग हमेशा बनी रहती है, लेकिन इसकी कीमत वैश्विक बाजार पर निर्भर करती है. एक तरफ साल 2020 में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही थी, तो दूसरी तरफ सोना लगातार रिकॉर्ड बना रहा था. साल 2020 में सोने की कीमतों (Gold Price) में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई थी. वैश्विक स्तर पर करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी. दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से निवेशकों ने शेयर बाजार की तुलना में बुलियन में ज्यादा निवेश किया था.

Share:

Brazil में कोरोना से अब तक 2.45 लाख लोगों की मौत

Sun Feb 21 , 2021
ब्रासीलिया । दक्षिण अमेरिकी देश (South american country) ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी (Global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) से 1212 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 245,977 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved