चड़ते उतरते दामों के बीच आज लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange MCX) पर सोना वायदा 0.21 फीसदी गिरकर 48,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, और वही चांदी वायदा 59,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
पिछले दो दिनों में भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखि गई है। पिछले सत्र में सोना वायदा 900 रुपये फिसला था, मंगलवार को यह 750 रुपये सस्ता हुआ था।
चांदी की बात करें, तो मंगलवार को चांदी 1,600 रुपये गिरी थी और पिछले सत्र में यह 800 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी।
1,809.41 डॉलर पर पहुंचा दाम
कमजोर डॉलर के कारण सोना 17 जुलाई के बाद अपने निचले स्तर, हाजिर 0.1 फीसदी चढ़कर 1,809.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है।डॉलर इंडेक्स में आज 0.14 फीसदी की गिरावट आई है।
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.29 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 959.64 डॉलर हो गया। इंडेक्स पहली बार इस स्तर पर बंद हुआ है। आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन के बारे मे हाल ही में जारी हुए US मैन्युफैक्चरिंग डाटा से निवेशक प्रभावित हुए हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमत बदली है। सोने के व्यापारियों को आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रेट-सेटिंग समिति की अंतिम बैठक के मिनट्स का इंतजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved