• img-fluid

    तेजी से बढ़ रहे सोने का दाम…, 2030 तक 1.68 लाख रुपये हो जाएगा 10 ग्राम?

  • April 21, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। जियोपॉलिटिकल टेंशन (Geopolitical tension) और अमेरिकी फेड रिजर्व (US Federal Reserve) के आंकड़े आने के बाद सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं. गोल्‍ड के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी (Record increase) देखते हुए हीरा निवेशक (Diamond Investor) भी अब गोल्‍ड पर दांव लगा रहे हैं।

    इस बीच, एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे जंग (Iran-Israel War) से सोना अभी और महंगा होगा. लेकिन क्‍या आपको पता है कि सोने का भाव कहां तक जाएगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, विघ्नहर्ता गोल्ड के महेंद्र लुनिया ने बताया कि 2030 तक गोल्‍ड रेट 1 लाख 68 हजार रुपये तक जा सकता है।


    उनका कहना है कि हीरे में निवेश करने वाले गोल्‍ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं और डॉलर की वैल्‍यू घट रही है, जिससे गोल्‍ड में उछाल और तेजी से हो रहा है. ऐसे में एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि 2030 तक सोना खरीदना आम लोगों के लिए आसान नहीं होगा।

    अगर आप भी गोल्‍ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो RBI की सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) का ऑप्शन बेहतर हो सकता है. अभी आप सोना खरीदकर 8 साल के लिए छोड़ सकते हैं. जब गोल्‍ड मैच्‍योर होगा तो आपको एक मोटी रकम मिल सकती है. SGB में 2.5% का रिवर्ज ब्याज मिलता है. इसके अलावा, मार्केट के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है।

    कितना है सोने का दाम
    भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73596 रुपये है. 19 अप्रैल को 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 73301 रुपये पर था. 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 67414 रुपये और 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 55197 रुपये थे।

    गौरतलब है कि पहले ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब दिया था, उसके बाद अब इजरायल ने ईरान में अटैक किया है. इस कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं युद्ध की स्थिति पैदा होने से दुनियाभर के निवेशक सहमे हुए हैं. ऐसे में निवेशक कम जोखिम की ओर देख रहे हैं।

    Share:

    IPL 2024: ट्रेविस हेड की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, विराट कोहली के लिए बने खतरा

    Sun Apr 21 , 2024
    पर्पल कैप पर भारतीय का राज नई दिल्ली.IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple cap) की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। डीसी के खिलाफ 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले एसआरएच के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved