img-fluid

Gold price today : चांदी में जोरदार तेजी, सोना भी चमका, जानिए आज क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड के रेट

February 15, 2021

मुंबई। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना (Gold price today) करीब 54 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी (Silver price today) की कीमतों में लगभग 119 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के ऑल टाइम हाई से सोने की मौजूदा कीमत की तुलना करें तो पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आ चुकी है।


अभी सोने की कीमत 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 67,894 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना 9300 रुपये सस्ता हो चुका है। चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी। तब से अब तक चांदी 9900 रुपये सस्ती हो चुकी है।

आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने जा रही है। सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।


सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने को अनिवार्य कर सकती है। वहीं इस स्कीम के तहत ज्वेलर्स को भी गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है। वहीं इस स्कीम के तहत बैंक ज्वेलर्स के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे। नए बदलावों के तहत इस स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। इस स्कीम के तहत बैंकों में 10 ग्राम तक गोल्ड जमा जमा करने की सुविधा मिल सकती है। वहीं गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किए गए सोने पर लोन लेना भी आसान होगा। इस स्कीम के तहत आने वाले दिनों में गोल्ड मेटल लोन में इंडियन स्टैंडर्ड डिलीवरी की मान्यता मिल सकती है।

Share:

INDORE : 655 घरों के साथ 156 बड़े आउटफॉल किए बंद

Mon Feb 15 , 2021
ऐसे बना बदबूदार चंदन नगर नाला फुटबॉल मैदान… इंदौरियों ने दिखाया एक और स्वच्छता का कारनामा इन्दौर। विराट नगर नाले में क्रिकेट के बाद कल चंदन नगर के रहवासियों ने अपने गंदे और बदबूदार नाले को सुखाकर फुटबॉल खेला। निगम का कहना है कि चंदन नगर में मिलने वाले नाले में 655 रहवासियों और 155 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved