• img-fluid

    Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरा सोने का भाव, उच्चत स्तर से हुआ सस्ता

  • February 12, 2021

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 फरवरी को सोने का भाव सपाट स्तर पर नज़र आ रहा है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अप्रैल वायदा भाव 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 47,475 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। जबकि, चांदी का मार्च वायदा भाव 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।


    जानकारों का कहना है अमेरिकी इक्विटी बाजार में मुनाफावसूली और बिटकॉइन के भाव में तेजी के बाद सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि कुछ समय के लिए पीली धातु 47,200 के आसपास ही ट्रेड करते नज़र आ सकती है। इसके पहले सत्र में सोना 1 फीसदी और चांदी भाव 0।33 फीसदी तक गिरा था। इस प्रकार अगसत 2020 में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर सोना करीब 9,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

    इसके पहले भी अमेरिका में अनुमान से कमजोर रोज़गार के आंकड़ों के बाद सोना और चांदी के भाव में कमजोरी देखने को मिली। अप्रैल के लिए सोने का वायदा भाव 1,826.80 डॉलर प्रति आउंस पर रहा। जबकि, मार्च महीने के लिए चांदी का वायदा भाव 27.04 डॉलर प्रति आउंस रहा। घरेलू बाजार में भी दोनों धातुओं में कमजोरी देखने को मिल रही है।


    एक जानकार ने कहा, ‘अमेरिकी इक्विटी मार्केट में मुनाफावसूली और बिटकॉइन में तेजी की वजह से सोना-चांदी में कमजोरी रही। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज, और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व चेयरमैन द्वारा लंबे समय तक उदार मौद्रिक नीति के संकेत ने कीमती धातुओं के भाव को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,800 डॉलर प्रति आउंस के आसपास रह सकती है। MCX पर सोने का भाव 47,200-47,055 के आसपास होगा। इस दौरान रेसिसटेंस लेवल 47,800-48,100 के आसपास होगा। चांदी का भाव 68,100-67,400 के आसपास होगा, जबकि इसका रेसिस्टेंस लेवल 69,100-69,800 के आसपास होगा।

    Share:

    शुरू हो चुकी है गुप्‍त नवरात्रि, मा दूर्गा के इन रूपों की होती है पूजा

    Fri Feb 12 , 2021
    आज यानि 12 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है गुप्‍त नवरात्रि (Gupt Navratri) धर्म के पथ पर प्रगतिशील साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) की अनुपम महिमा है। गुप्त नवरात्रि में वैसे तो विषेश कामनाओं की सिद्धि की जाती है। इन नवरात्रियों में भी सात्विक और तांत्रिक दोनों ही प्रकार की पूजा की जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved