नई दिल्ली। तीन दिन की गिरावट के बाद आज सोने (Gold Price Today) में चमक देखने को मिली है। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड बुधवार को 85 रुपए की तेजी के साथ 49130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। सुबह 10 बजे के करीब इसमें 365 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो इसमें करीब 347 रुपए की तेजी के साथ 49381 रुपए पर देखने को मिल रही है।
चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपए की तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने में तेजी देखने को मिल रही है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 4।40 डॉलर की तेजी के साथ 1,859।56 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। चांदी का करोबार 0।01 डॉलर की गिरावट के साथ 25।56 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
देशभर में फैली महामारी के बीच वैक्सीन को लेकर आ रही पॉजिटव खबरों से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved