नई दिल्ली । भारत (India) के लोगों में पान (Betel) खाने का शौक कुछ अलग ही अंदाज में दिख जाता है. सिर्फ सादा पान (Betel) नहीं, बल्कि अलग-अलग तरह और अलग-अलग के फ्लेवर (Flavor) के साथ पान खाए जाते हैं. पान खाने के शौकीनों में यूपी का नंबर पहले आता है. और हो भी क्यों ना… जब बॉलीवुड (Bollywood) महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘डॉन’ का मशहूर गाना ‘खइके पान बनारस वाला…’ सालों-साल से लोगों के जुबां पर चढ़ा हुआ है. लेकिन अब पान खाने के तरीकों में कुछ नयापन देखने को मिल रहा है.
दिल्ली के इस दुकान पर मिलता है सोने का पान
दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक ऐसा पान बिक रहा है, जिसे सोने की पान कहा जा रहा है. कनॉट प्लेस में यमू की पंचायत (Yamu’s Panchayat) के नाम से एक दुकान है. यह पान का पार्लर जो अलग-अलग तरह के पान खिलाने के लिए काफी मशहूर है. अब सोने की पान खिलाने को लेकर काफी मशहूर हो चुका है. यमू’ज पंचायत नाम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में आपको ‘सोने के पान’ को कैसे तैयार किया जाता है और उसे सोने का पान क्यों कहते हैं पूरा वीडियो बनाकर दिखलाया गया है.
View this post on Instagram
600 रुपए है इसकी कीमत
‘सोने का पान’ तैयार करने वाली महिला ने इस वीडियो में पान बनाकर दिखालाया. सोने के वर्क लगे हुए इस पान की कीमत 600 रुपए रखी गई है. जैसे फायर पान मशहूर है, बिल्कुल वैसे ही अब यह गोल्डन पान यानी सोने का पान काफी मशहूर हो गया है. महंगा होने के चलते इस पान को ऑर्डर देने पर ही बनाया जाता है. इसका जायका बेहद ही अलग तरह का है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved