इंदौर। एक होनहार और गोल्ड मेडलिस्ट युवक (Gold Medalist Youth) की इमारत की चौथी मंजिल (the fourth floor of the building) से गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह इमारत की छत पर मोबाइल से बात करने में इतना मशगूल था कि एकाएक अनियंत्रित होकर गिर गया और गंभीर चोटें (serious injuries) लगने के चलते उसकी जान चली गई।
युवराज (Yuvraj) पिता योगेश गेहलोद निवासी माली मोहल्ला महेश्वर इंदौर के पीपल्याराव (Peeplyarao of Indore) में राजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में रहकर सेना में भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जिस अपार्टमेंट में वह रहता था उसकी छत की मुंडेर छोटी थी। वह छत पर गया और किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। बात करने के दौरान वह छत पर ही घूम रहा था। मोबाइल पर बात करते-करते वह इतना मशगूल हो गया कि मुंडेर से नीचे आ गिरा।
उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। युवराज केनोसलालम नौका विहार प्रतियोगिता, जिसमें बहाव के विपरीत दिशा में नाव चलाना होती है, उसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुका था। फिलहाल युवराज के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किससे फोन पर बात कर रहा था। पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर इस बात का पता लगाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved