img-fluid

Gold-Silver Price Today: राखी से पहले लगातार सस्ता हो रहा है सोना, यहां जानें ताजा भाव

August 08, 2022


नई दिल्ली। राखी से पहले सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रक्षा बंधन से पहले लगातार दूसरे भी सोना सस्ता हुआ है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने कीमत में नरमी देखी जा रही है। हालांकि चांदी की कीमत में मामलू बढ़त है।

आज सोना 51 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 18 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद एकबार फिर सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है। वहीं चांदी 58400 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 4200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 22600 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन (8 August) सोमवार को सोना (Gold Price Update) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51968 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 20 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 18 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 57380 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 51 रुपये की दर से महंगा होकर 51,925 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 188 रुपये की तेजी के साथ 57,552 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है। इस गिरावट के बाद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4232 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।

सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22600 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51968 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51760 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47603 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38976 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30401 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 1,775.28 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 19.95 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

Share:

ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी सोसायटी में फिर हुए बवाल में 7 लोग गिरफ्तार - एसएचओ निलंबित

Mon Aug 8 , 2022
नोएडा । नोएडा (Noida) के सेक्टर-93बी स्थित (Located in Sector-93B) ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में (In Grand Omaxe Society) फिर हुए बवाल में (Again in Ruckus) 7 लोग गिरफ्तार किये गए (7 People Arrested), जबकि एसएचओ को निलंबित कर दिया गया (SHO Suspended) । रविवार रात कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के करीब 12 गुर्गे सोसाइटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved