डेस्क। आज MCX पर सोना और चांदी वायदा की अच्छी शुरुआत हुई है। MCX पर सोना वायदा आज 230 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। बीते तीन सेशन में सोना 420 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है। मंगलवार को सोना 47000 रुपये के पार भी गया था। चांदी की कीमतों में भी आज 350 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है।
MCX Gold : इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अच्छी तेजी के बाद, बुधवार को सोने में नरमी रही और आज एक बार फिर इसमें तेजी दिख रही है। सोना 46,800 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि 47000 के आस-पास टिकने की कोशिश हो रही है। आज सोना 230 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। पिछले हफ्ते सोना 1995 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ था।
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 46419/10 ग्राम
मंगलवार 46975/10 ग्राम
बुधवार 46608/10 ग्राम
गुरुवार 46840/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46840 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी करीब 9360 रुपये सस्ता मिल रहा है।
MCX Silver : चांदी में भी इस हफ्ते अच्छी हलचल देखने को मिली है। चांदी आज कई हफ्तों के बाद पहली बार 68,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंची है। MCX पर चांदी का मई वायदा 350 रुपये से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बीते हफ्ते चांदी 2400 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई थी।
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 66128/किलो
मंगलवार 67656/किलो
बुधवार 67638/किलो
गुरुवार 68000/किलो (ट्रेडिंग जारी)
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती है। आज चांदी का मई वायदा 66100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में हालांकि कीमतें अब भी नरम हैं, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 46506 रुपये के भाव पर बिका, जो कि सोमवार के मुकाबले थोड़ा सस्ता है, सोमवार को सोने का रेट 46545 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह चांदी भी सोमवार को 67177 रुपये प्रति किलो पर बिकी थी, जबकि मंगलवार को चांदी के भाव में भी नरमी रही, मंगलवार को चांदी 66903 रुपये प्रति किलो पर बिकी। बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved