• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता! लगातार 4 दिनों से गिर रहे हैं रेट, जानें आज का नया भाव

  • May 28, 2021

    मुबंई। सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. सोना वायदा चार दिनों में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है. सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है.

    MCX Gold : गुरुवार को सोने के जून वायदा में शुरुआत अच्छी हुई लेकिन, दूसरे हाफ में गिरावट हावी होने लगी. इंट्राडे में सोना 48450 रुपये तक फिसल गया, अंत में सोना वायदा 200 रुपये गिरकर बंद हुआ, आज भी सोने में गिरावट जारी है, सोना आज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चार दिनों में सोना 550 रुपये से ज्यादा टूट चुका है.

    इस हफ्ते सोने की चाल
    दिन सोना (MCX जून वायदा)
    सोमवार 48553/10 ग्राम
    मंगलवार 48867/10 ग्राम
    बुधवार 48784/10 ग्राम
    गुरुवार 48581/10 ग्राम
    शुक्रवार 48300/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

    सोना उच्चतम स्तर से करीब 7900 रुपये सस्ता
    पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7900 रुपये सस्ता मिल रहा है.


    MCX Silver: सोने से ज्यादा बड़ी गिरावट आज चांदी में देखने को मिल रही है. कल चांदी का जुलाई वायदा बड़े उतार चढ़ाव के साथ बंद हुआ, इंट्रां डे में 71,000 के नीचे फिसलने के बाद इसमें आखिरी घंटे में खरीदारी लौटी और ये 320 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. फिलहाल इसमें 670 रुपये प्रति किलो की गिरावट है. और ये 71,000 रुपये के लेवल पर टिका हुआ है. चार दिनों में चांदी 1000 रुपये से ज्यादा टूटी है.

    इस हफ्ते चांदी की चाल
    दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
    सोमवार 71811/किलो
    मंगलवार 72140/किलो
    बुधवार 71411/किलो
    गुरुवार 71719/किलो
    शुक्रवार 71090/किलो (ट्रेडिंग जारी)

    चांदी अपने उच्चतम स्तर से 8930 रुपये सस्ती
    चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8930 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 71050 रुपये प्रति किलो पर है.

    सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
    India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आज सर्राफा बाजार में सोना 48587 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट चल रहा है जबकि गुरुवार को भाव 48810 रुपये थे. इसी तरह चांदी में भाव भी कम हुए हैं, आज चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 70588 रुपये प्रति किलो है, जबकि गुरुवार को रेट 70650 रुपये थे.

    Share:

    कल है संकष्‍टी चतुर्थी का व्रत, जानें पूजा विधि व महत्‍व

    Fri May 28 , 2021
    पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मानाई जाती है। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी। इस बार संकष्टी चतुर्थी 29 मई 2021 को पड़ रही ह। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved