img-fluid

सोने की महंगाई का भारतीयों पर कोई असर नहीं, कीमतें बढ़ने के बावजूद लगातार बढ़ रही मांग

May 01, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोने (Gold) की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत (India) में सोने की मांग सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 136.6 टन हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 126.3 टन था।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को अपनी वैश्विक रिपोर्ट ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू1-2024’ जारी की। इसके मुताबिक, इस वर्ष जनवरी-मार्च में मूल्य के संदर्भ में भारत की सोने की मांग वार्षिक आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 75,470 करोड़ रुपये हो गई। इसका कारण मात्रा में वृद्धि के साथ-साथ तिमाही औसत कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि भी है।

ज्वेलरी खरीदारी और निवेश दोनों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि भारत में सोने-चांदी में निवेश को हमेशा ही सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प माना जाता है। इसके चलते भी मांग में लगातार तेजी बनी हुई है। इसके तहत आभूषणों की मांग चार प्रतिशत बढ़कर 91.9 टन से 95.5 टन हो गई। वहीं, कुल निवेश मांग (सिक्के सहित अन्य के रूप में) 34.4 टन से 19 प्रतिशत बढ़कर 41.1 टन हो गई।


800 टन रह सकती है मांग
विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) के भारत में क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन जैन ने कहा कि सोने की मांग में वृद्धि भारतीयों के इसके प्रति लगाव को पुष्ट करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष भारत में सोने की मांग 700-800 टन के आसपास रहेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कीमतों में तेजी जारी रहती है तो मांग इस सीमा के निचले स्तर पर हो सकती है। वर्ष 2023 में सोने की कुल मांग 747.5 टन थी।

आरबीआई ने भी सोने की खरीद बढ़ाई
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने की खरीद से भी मांग में वृद्धि हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च में पांच टन सोना खरीदा है। वर्ष 2024 के पहले तीन महीनों में आरबीआई द्वारा कुल 19 टन सोना खरीदा गया है। वर्ष 2023 में पूरे साल आरबीआई ने सिर्फ 16 टन सोने की खरीद की थी।

दुनियाभर में भी खरीदारी बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, ऊंची कीमतों के बावजूद दुनियाभर में भी सोने की खरीदारी बढ़ी है। जनवरी-मार्च में वैश्विक सोने की मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 1,238 टन हो गई। यह 2016 के बाद से सबसे मजबूत तिमाही रही। विश्व स्वर्ण परिषद ने कहा कि केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद बढ़ाए जाने से भी इसकी कीमतों में उछाल आया है।

चीन का केंद्रीय बैंक बीते 17 महीने से लगातार सोने का खरीदार बना हुआ है।उसने इस खरीद की शुरुआत 2022 के नवंबर में की थी और तब से लेकर अबतक चीन का केंद्रीय बैंक 314 टन सोने की खरीद कर चुका है।

अक्षय तृतीया पर फीकी रह सकती है चमक
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी फीकी रह सकती है। इसका कारण सोने की कीमतों का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना है। इसके चलते उपभोक्ता मांग पर असर देखने को मिल सकता है।

जानकारों को कहना है कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स 18 कैरेट से कम वाले स्वर्ण आभूषण भी पेश कर सकते हैं। सोने की ऊंची कीमतों के अलावा शादियों का मौसम ना होना या फिर शादियां कम होना और लोकसभा चुनाव से संबंधित जो प्रतिबंध लगे हैं, उनका असर भी दिखाई दे सकता है।

एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद
विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में सोना 74000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव रिकॉर्ड 2400 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता का कहना है कि बाकी एसेट क्लास के मुकाबले सुरक्षित माना जाने वाला सोना भारतीयों की पंसद बना हुआ है। उनका अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि और तेजी आती है तो घरेलू बाजार में अगले दो साल में सोना 80 हजार रुपये के स्तर को छू सकता है।

एशियाई बाजारों में बड़ा उलटफेर
परिषद के अनुसार ऐतिहासिक रूप से, भारत और चीन सहित दुनिया के पूर्वी बाजार में तब्दीली तब आती है जब कीमतें नीचे जा रही होती हैं और उतार-चढ़ाव होता है, जबकि पश्चिमी बाजार में तब्दीली तब आती है जब कीमतें ऊपर जा रही होती हैं। परिषद ने कहा, पहली बार हमने पूर्ण उलटफेर देखा है, जहां भारतीय और चीनी बाजारों में सोने की कीमतों में वृद्धि पर तब्दीली आई है।

इसलिए बढ़ रही मांग
– कई देश अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगे
– इनमें भारत और चीन के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई
– सुरक्षित विकल्प के तौर पर बड़े फंड हाउस ने भी निवेश बढ़ाया
– दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक संकट का भी असर
– दुनिया के कई हिस्सों में व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के आसार

दाम पर ऐसे असर
– सुरक्षित निवेश के लिए निवेशक सोने खरीदना जारी रख सकते हैं
– कीमतें स्थिर होती हैं तो खरीदार बाजार में फिर आ सकते हैं
– भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है तो कीमतों में उछाल आ सकता है
– अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती होने से निवेश बढ़ेगा

Share:

बाहुबली धनंजय सिंह का आज जेल से रिहा होने की संभावना, 3 दिन पहले कोर्ट से मिली थी जमानत

Wed May 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project)का काम करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण (Abduction)और रंगदारी मांगने के आरोप (allegations of extortion)में सात साल की सजा काट रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को तीन दिन पहले हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। मंगलवार को उनके रिहाई का आदेश अपर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved