नई दिल्ली। हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट (fallen) का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे-जैसे दुनियाभर में कोरोना का असर कम हो रहा है, सोने (Gold) की चमक भी फीकी पड़ती जा रही है।
बीते दो महीने में सोने (Gold) के दाम में करीब 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट (fallen) दर्ज की गई है। अमेरिकी मुद्रा डॉलर में आई मजबूती से चांदी (Silver) की कमर टूटी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में बीते दो महीने के दौरान सोना 278 डॉलर प्रति औंस यानी 14.18 फीसदी टूटा है, जबकि भारत में सोने के भाव में 7,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है जबकि घरेलू वायदा बाजार में चांदी भी 6,000 रुपये प्रति किलो लुढ़क चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां भी शुक्रवार को सोने की कीमत 1,684.05 डॉलर प्रति औंस तक टूटी था, जबकि इस साल छह जनवरी को सोने का दाम कॉमेक्स पर 1,962.50 डॉलर प्रति औंस था। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत बीते दो महीने में 278.45 डॉलर यानी 14.18 फीसदी गिर चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved