नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी सपाट स्तर पर था एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.25 फीसदी गिरकर 50,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी गिरावट रही। बुधवार को 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरने के बाद पिछले सत्र में सोना लगभग 0.85 फीसदी उछला था।
मजबूत अमेरिकी डॉलर से सोना हाजिर 0.1 फीसदी लुढ़ककर 1,911.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, लेकिन कीमती धातु अभी भी 0.7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त पर है। अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन से अतिरिक्त अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन की उम्मीद ने नुकसान को कम किया।
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 27.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी चढ़कर 1,121.46 डॉलर पर पहुंच गया, पैलेडियम 0.2 फीसदी बढ़कर 2,424.45 डॉलर हो गया।
निवेशकों की रूचि से कमजोर है घट-बढ़
गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स गुरुवार को 0.4 फीसदी गिरकर 1,182.11 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।
साल भर में इतना बढ़े सोना-चांदी
कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा राजकोषीय उपायों ने पिछले साल सोने की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि की थी जबकि चांदी लगभग 50 फीसदी बढ़ गई थी। सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। भारत में सोना अपने अगस्त के उच्च स्तर, यानी 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved