• img-fluid

    निचले स्तर पर सोने को मिला सपोर्ट, निवेश से पहले यहां जाने विशेषज्ञों की राय

  • May 24, 2021

     

    मुंबई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे.  बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में 5 महीने के निचले स्तर से रिकवरी और मजबूत अमेरिकी फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों (US Flash Manufacturing Data) की वजह से सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स 90 के नीचे फिसल गया था लेकिन अनुमान से ज्यादा मजबूत आए मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़ों की वजह से निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स को सपोर्ट मिल गया. हालांकि मौजूदा घरों की बिक्री के आंकड़ों में कमी की वजह से निचले स्तर पर सोने को सपोर्ट मिला है.

    सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

    केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक MCX पर आज के कारोबार में सोना जून वायदा में 48,550-48,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 70,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 71,600-72,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

    मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 48,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी जुलाई वायदा में 70,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 71,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 70,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

    इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 48,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 70,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 71,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 70,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.


    कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 48,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,500 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस सौदे के लिए 48,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 71,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 70,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 71,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

    पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने-चांदी में खरीदारी दिखाई पड़ सकती है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने में 1,850 डॉलर प्रति औंस का मजबूत सपोर्ट है. घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 48,200-47,980 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 48,650-48,800 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 70,400-69,900 रुपये और रेसिस्टेंस 71,700-72,300 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना जून वायदा में 48,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,200 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

    Share:

    1 जून से बदल जाएंगे Bank of Baroda के Cheque Payment नियम, जानें क्‍या होंगे बदलाव

    Mon May 24 , 2021
    नई दिल्ली । बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसके अनुसार, अगले महीने की शुरुआत से चेक पेमेंट (Cheque Payment) के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. We are committed to making your banking transactions secure. And with the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved