नई दिल्ली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 1.30 फीसद या 652 रुपये की तेजी के साथ 50,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 1.35 फीसद या 681 रुपये की बढ़त के साथ 51,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने के भाव में सोमवार सुबह भारी बढ़त देखने को मिली।
चांदी की घरेलू वायदा कीमतें जबरदस्त उछाल के चलते अपने उच्चतम स्तर के करीब आ गई हैं। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 5.01 फीसद या 3402 रुपये की तेजी के साथ 71,309 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।
वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.14 फीसद या 21.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,910.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.16 फीसद या 21.78 डॉलर की तेजी के साथ 1,903.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 5.58 फीसद या 1.45 डॉलर की तेजी के साथ 27.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 5.25 फीसद या 1.35 डॉलर की तेजी के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved