नई दिल्ली। बुधवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18 फीसदी यानी 87 रुपये उछलकर 47660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 0.40 फीसदी (264 रुपये) बढ़कर 66320 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 8540 रुपये नीचे है।
भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से प्रभावित होती है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले सतर्क रहे। कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख रवींद्र राव ने कहा कि बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों, असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और चीनी अर्थव्यवस्था की चिंताओं के बीच कमजोर अमेरिकी डॉलर और सेफ हैवेन मांग से सोने को समर्थन मिला।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोने में सीमित बिकवाली देखी गई, लेकिन चांदी करीब चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमत सपाट रही। हाजिर सोना 1,798.75 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1798.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 24.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। मंगलवार को चांदी लगभग चार महीने के निचले स्तर 24.46 डॉलर पर पहुंच गई थी। पैलेडियम 0.1 फीसदी नीचे 2605.01 डॉलर और और प्लैटिनम 0.22 फीसदी बढ़कर 1052.93 डॉलर पर रहा।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, हाजिर बाजार में सोमवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 47,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 66,988 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले एक सप्ताह में भौतिक सोने और चांदी की कीमतें ज्यादातर सपाट रही हैं।
मालूम हो कि जून महीने में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 92.37 फीसदी बढ़कर 20,851.28 करोड़ रुपये हो गया। जीजेईपीसी ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में रत्न और आभूषणों का निर्यात 10,838.93 करोड़ रुपये था। इसी तरह जून में तराशे और पॉलिश हीरों का निर्यात 113.25 फीसदी बढ़कर 14,512.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved