नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारत में आज घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 48,501 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 59,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में, सोने की कीमत 0.11 फीसदी फिसली थी और चांदी सपाट स्तर पर समाप्त हुई थी। वैश्विक दरों में गिरावट के अनुरूप पिछले पांच दिनों में भारत में सोने की दरें लगभग 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई हैं।
वैश्विक बाजारों पर इतनी कम हुई कीमत
वैश्विक बाजारों में सोने का भाव 0.3 फीसदी घटकर 1,810.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। सप्ताह के लिए, कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति की खबरों से सोना तीन फीसदी से अधिक नीचे रहा है। अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 23.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 961.18 डॉलर और पैलेडियम 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,391.19 डॉलर पर बंद हुआ।
इस संदर्भ में एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर, कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरोप में आंशिक लॉकडाउन और यूएस में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से गोल्ड की कीमत प्रभावित हुई है।
सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत
भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved