• img-fluid

    शादी के सीजन में 48 हजार से नीचे आया सोना, चांदी में तेजी

  • December 02, 2021

    नई दिल्ली। देश में शादी के सीजन (wedding season) के बीच में ही सोने की कीमत (Gold price) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सोना (Gold) आज 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से भी नीचे आ गया। कीमत में आई नरमी के कारण सोना आज प्रति 10 ग्राम 252 रुपये गिर गया। चांदी की कीमत (silver price) में आज प्रति किलोग्राम 163 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

    इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का भाव 252 रुपये की कमजोरी के साथ 47,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह 23 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 251 रुपये की कमी के साथ 47,657 रुपये रहा। 22 कैरेट सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 231 रुपये की कमी आई और ये 43,830 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 189 रुपये की कमजोरी के साथ 35,887 रुपये के स्तर पर और 14 कैरेट सोना 147 रुपये की नरमी के साथ 27,992 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।


    दूसरी ओर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 163 रुपये की तेजी आ गई। इस कारण चांदी का रेट महंगा होकर 62,218 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि हाजिर बाजार के विपरीत वायदा बाजार में चांदी की कीमत में कमी देखी गई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी में प्रति किलोग्राम 65 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था।

    सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने में की कीमत में आई ये गिरावट अस्थाई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हालात की वजह से सोने की कीमत में अभी भी तेजी के आसार बने हुए हैं। जानकारों का कहना है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं को सपोर्ट मिला है। ऐसे में अगर संक्रमण में और तेजी आई, तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी भी तेजी का रास्ता पकड़ सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पीकेएल-8 के पहले हाफ के कार्यक्रम की घोषणा, पहले मैच में यू मुंबा का सामना बेंगलुरू बुल्स से

    Thu Dec 2 , 2021
    बेंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) (Pro Kabaddi League (PKL)) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने 22 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाले सीजन 8 (Season 8 starting December 22, 2021) के पहले हाफ के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पूरे सीजन का आयोजन शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल और कन्वेंशन सेंटर में बिना दर्शकों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved