मुंबई। कई हफ्तों की सुस्ती के बाद MCX पर सोने और चांदी कीमतों में लगातार तीन दिनों से मजबूती दिख रही है। सोमवार को MCX सोना 700 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 46900 के ऊपर बंद हुआ। चांदी में भी 1450 रुपये की मजबूती रही और ये 70,400 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
सोने में आज भी हल्की बढ़त : एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर हैं। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा। लेकिन अब शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट्स सोने-चांदी को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं है।
MCX Gold : लगातार तीन सेशन से सोना मजबूती दिखा रहा है। हालांकि आज भी सोना मामूली बढ़त पर खुला है, देखना होगा कि जैसे जैसे दिन बढ़ेगा सोने की चाल क्या रहती है। MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46900 के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
सोना उच्चतम स्तर से 9200 रुपये सस्ता : पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 17 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है।
MCX Silver : चांदी में कल MCX का मार्च वायदा 1450 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 70,400 रुपये पर बंद हुआ। आज चांदी का मार्च वायदा एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, हालांकि भाव अब भी 70500 के आस-पास ही बने हुए हैं। शुक्रवार को भी चांदी की कीमतें 500 रुपये से ज्यादा चढ़कर बंद हुईं थीं।
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 9,500 रुपये सस्ती : 1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था। लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिर भी गया था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9,500 रुपये सस्ती है।
सोने-चांदी पर एक्सपर्ट की राय : Tradebulls Securities के करेंसी एंड कमोडिटी सीनियर रिसर्च एनालिस्ट भाविक पटेल का कहना है कि ‘अमेरिकी डॉलर की मजबूती और शेयर बाजार के अच्छे संकेतों के बीच सोना और चांदी लगातार तीसरे दिन मजबूती के सथ खुले हैं। हालांकि अब भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि फेडरल रिजर्व की छमाही घोषणा का ऐलान होना बाकी है, जिसका असर बाजार पर दिखेगा।’
भाविक के मुताबिक ‘हम पिछले साल जैसी तेजी की उम्मीद तो नहीं कर सकते, लेकिन आने वाले 1-2 महीने में सोना का 48500 रुपये और चांदी का 73,000 रुपये का लेवल फिर भी देख सकते हैं। इसलिए सोने में 45500-45000 रुपये की रेंज में कोई भी गिरावट निवेश का मौका होगा। इसी तरह चांदी में 66500-65000 के आसपास किसी भी गिरावट में निवेश करना चाहिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved