नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 247 रुपये बढ़कर 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। गौरतलब है कि इससे पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु की कीमत 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज इजाफा हुआ है।
चांदी के दाम में 825 रुपये का उछाल आया और इस तेजी के बाद इसकी कीमत 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी की कीमत 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, कॉमेक्स सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। यही वजह है कि घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved