• img-fluid

    महंगा हुआ सोना, दो दिनों में 2,500 रुपए बढ़े दाम, जानिए लेटेस्ट रेट

  • November 22, 2024

    नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों (Gold prices) ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी और कीमतें 80 हजार रुपए के पार चली गई. लगातार दो दिनों की तेजी ने सोने (Gold) की कीमतों को दो हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. ऑल इंडिया सर्राफा ऐसोसिएशन (All India Bullion Association) के अनुसार शुक्रवार को सोने के दाम 1100 रुपए की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 300 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि दो दिनों में गोल्ड की कीमत में 2500 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है. गुरुवार को गोल्ड की कीमतों में 1400 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वैसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की ​राजधानी दिल्ली में गोल्ड कितने पर आ गया है.

    ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शादी के मौसम के दौरान आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के कारण शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,100 रुपए बढ़कर दो हफ्तों के हाई 80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाली कीमती धातु 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,100 रुपए बढ़ गई, जिससे लगातार दूसरे दिन बढ़त बढ़कर 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. गुरुवार को पीली धातु 78,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 300 रुपए चढ़कर 93,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर देखने को मिली थी.


    खास बात तो ये है कि बीते दो हफ्तों में गोल्ड की कीमत में 2,500 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले सोने के दाम में 1,400 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. इसका मतलब है कि दो दिनों में गोल्ड की कीमत में 2,500 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. ऐसे में दो दिनों में चांदी के दाम 300 रुपए का इजाफा देखा गया है. जानकारों की मानें तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

    इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 906 रुपए या 1.18 प्रतिशत चढ़कर 77,599 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 996 रुपए या 1.11 प्रतिशत उछलकर 90,921 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. दिन के दौरान एमसीएक्स पर धातु 1,288 रुपए या 1.43 प्रतिशत उछलकर 91,213 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 2,735.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई बाजार घंटों में चांदी 1.42 प्रतिशत बढ़कर 31.83 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.

    एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की खोई जमीन वापस मिलने से तेजी का माहौल बरकरार है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल पर बढ़ती बेचैनी के कारण कॉमेक्स पर सोने में तेजी आई और एमसीएक्स पर यह 900 रुपए बढ़कर 77,600 रुपए पर पहुंच गया. यह तेज रिकवरी सोने के लचीलेपन और अनिश्चित समय के दौरान पोर्टफोलियो को संतुलित करने में इसकी भूमिका को उजागर करती है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने के व्यापारियों ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर की ताकत को नजरअंदाज कर दिया, जिससे सर्राफा की ओर सुरक्षित निवेश का प्रवाह जारी है.

    Share:

    22 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Nov 22 , 2024
    1. US में भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में गौतम अडानी को किया जा सकता हैं गिरफ्तार? अडानी समूह के अध्यक्ष (Adani Group Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) पर अमेरिका (America) में भारतीय अधिकारियों (Indian officials) को 250 मिलियन डॉलर (250 million dollars) यानी कि करीब 1750 करोड़ रुपये का भारी भरकम रिश्वत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved