img-fluid

चांदी की बढ़ी चमक तो महंगा हुआ सोना, जानिए कमाल ढा रही धातुओं के नए रेट

April 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सोना और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों कीमती धातुएं आज कमाल ढा रही हैं और अपने उच्च स्तरों को छू रही हैं. सोने की कीमतों में तो एक बार फिर 61,000 रुपये के ऊपर के लेवल देखने को मिल ही रहे हैं पर चांदी भी कम नहीं है. आज चांदी के दाम 75000 रुपये के पार निकल गए हैं और ये ऑलटाइम हाई के आसपास कारोबार कर रही है.

जानें आज MCX पर कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोने और चांदी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोना 61108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. इसनें आज 61113 रुपये का हाई बनाया है और नीचे की तरफ 60958 रुपये का स्तर छुआ है. सोने में कारोबार (trading in gold) की शुरुआत तो 61024 रुपये पर हुई थी और इस समय ये 130 रुपये या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.


चांदी की चमक बढ़ी
एमसीएक्स पर चांदी के दाम 400 रुपये से ज्यादा उछलकर कारोबार (boom business) कर रहे हैं. चांदी के रेट 412 रुपये या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 75030 रुपये प्रति किलो पर इस समय दिखाई दे रहे हैं. आज इसने ऊपर की तरफ 75175 रुपये प्रति किलो और नीचे की तरफ 74905 रुपये का लो लेवल बनाया था. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.

रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी जबरदस्त उछले
रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी आज जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. दिल्ली में सोने के दाम 1000 रुपये से ज्यादा ऊपर चढ़े हैं.

दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 1030 रुपये की बढ़त के साथ 61510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 1030 रुपये की बढ़त के साथ 61360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 1030 रुपये की बढ़त के साथ 61360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 980 रुपये की बढ़त के साथ 62070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

रिटेल बाजार में चांदी के दाम
रिटेल बाजार में चांदी के दाम जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और देश के प्रमुख शहरों में 80,000 के ऊपर निकल गए हैं.

दिल्ली में चांदी 2900 रुपये की बढ़त के बाद 80,700 रुपये प्रति किलो की उछाल पर बिक रही है.

मुंबई में चांदी 2490 रुपये की बढ़त के बाद 77,090 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.

चेन्नई में चांदी 2900 रुपये की बढ़त के बाद 80,700 रुपये प्रति किलो की उछाल पर बिक रही है.

कोलकाता में चांदी 2490 रुपये की बढ़त के बाद 77,090 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.

Share:

स्पेन के एक शख्स को हुई ऐसे हुई दुर्लभ बीमारी, इंफेक्शन के कारण शरीर पर पैदा हो गए कीड़े

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंसानी बीमारियां (human diseases) अलग-अलग प्रकार की होती हैं और इतनी विचित्र होती हैं कि इंसान की आसानी से जान ले सकती हैं. बहुत सी बीमारियां आम होती हैं पर कुछ का कारण इंफेक्शन (infection) होते हैं जो इतने दुर्लभ होते हैं कि डॉक्टरों को भी उनके बारे में कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved