नई दिल्ली। सोने की कीमत लगातार हिचकोले खा रहा है। सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। एकबार फिर सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है। अगर आप शादी व्याह के इस सीजन में सोना खरीदना चाहते हैं या फिर गहने बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय है। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमत में तकरीबन 8000 रूपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सोने की कीमत में 534 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद अब सोना 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी करीब 628 रुपये गिरकर 62,711 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) के स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार को चांदी 63,339 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
कमजोर वैश्विक कीमतों और रुपये के यथावत रुख के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,860 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी गिरावट दर्शाती 24.22 डॉलर प्रति औंस रही।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है। लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव गिरने से घरेलू स्तर पर भी सोने एवं चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। 7 अगस्त 2020 को सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई को छुआ था। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो के स्तर को छुआ था जो अबतक की सबसे ज्यादा कीमत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved