img-fluid

Gold Silver Price: होली के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेज उछाल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

March 17, 2022

नई दिल्ली। होली के त्योहार पर अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इसे ताजा भाव जानना बेहद जरूरी है। आज सोने और चांदी के दामों में जोरदार उछाल आया है। सोने की कीमत 0.85 फीसदी उछलकर 51,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम में आज 1.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

चांदी की चमक में इजाफा
चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर चांदी का भाव उछलकर 68,394 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि बीते माह चांदी ने 74 हजार रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छुआ था। यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। वहीं दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की चर्चाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में नरमी आई है और यह 100 डॉलर के नीचे आ गया है।


यहां जाने अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

Share:

'द कश्मीर फाइल्स' ने मचाई धूम, 2500 तक बढ़ाई गई सिल्वर स्क्रीन

Thu Mar 17 , 2022
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने रिलीज के चौथे दिन कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। सिनेमाघरों पर पहुंच रही दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए सिल्वर स्क्रीन (silver screen) की संख्या में इजाफा करना पड़ा है। शुरू में इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 630 स्क्रीन के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved