नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोना 750 रुपये महंगा होकर 61,500 रुपये के पार पहुंच गया और 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। चांदी भी 500 रुपये महंगी होकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने बताया कि पश्चिम एशिया में संकट को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश कर रहे हैं। इसलिए, कॉमेक्स पर सोना उछलकर करीब चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,980 डॉलर प्रति औंस और 23.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक अशांति की चिंताओं के कारण कॉमेक्स स्पॉट सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved