नई दिल्ली: जहां एक ओर एक नवंबर को भारत में करवाचौथ है वहीं दूसरी ओर अमेरिका का सेंट्रल बैंक ब्याज दरों का ऐलान करेगा. जिसमें बैंक पॉलिसी रेट को एक बार फिर से होल्ड रख सकता है. गोल्ड को लेकर माहौल पूरी तरह से पॉजिटिव बनना शुरू हो गया है. डॉलर इंडेक्स में फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. जहां अमेरिका के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 2000 डॉलर प्रति ओंस के लेवल को पार कर गया है. पहीं दूसरी ओर भारत में गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं भारत में करवाचौथ से भारत के वायदा बाजार में कितने हो गए हैं.
गोल्ड के दाम में देखने को मिला इजाफा
सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर कारोबारी सत्र के दौरान 240 रुपए की तेजी के साथ 61,396 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा. ये पांच महीने का पीक लेवल है. वैसे मौजूदा समय यानी दोपहर 1 बजकर 40 मिनट में गोल्ड के दाम मामूली गिरावट के साथ 61,134 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सोना 61,396 रुपए पर ओपन हुआ था. इस बीच, चांदी फ्यूचर आज कारोबारी सत्र के दौरान 751 रुपए की तेजी के साथ 72,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा. वैसे मौजूदा समय यानी एक बजकर 40 मिनट पर चांदी की कीमत 493 रुपए की तेजी के साथ 72,210 रुपए पर कारोबार कर रही है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
कॉमेक्स पर, सोना वायदा सोमवार को 12.60 डॉलर या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 2,011.10 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था. अगर बात कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत की बात करें तो 1992 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी वायदा 0.388 डॉलर या 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 23.275 डॉलर पर थी. सिल्वर स्पॉट के दाम 23.07 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. आने वाले दिनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
62 हजार के पार जाएगा गोल्ड
पिछले तीन हफ्तों में सोने की कीमतों में तेजी आई है. इसका कारण इजराइल-हमास वॉर के कारण पैदा हुआ भू-राजनीतिक तनाव है. जिसके बाद निवेशकों गोल्ड जैसे सेफ हैवन की ओर जाने को मजबूर हुए. जानकारों की मानें तो फ्लेक्सीबल डॉलर इंडेक्स के बावजूद कीमतें अपने निचले स्तर से लगभग 8 फीसदी गई हैं. एमसीएक्स पर अगर गोल्ड 61,000 रुपये का स्तर बरकरार रखता है तो जल्द ही सोना 62,000 रुपये तक पहुंच सकता है.
अक्टूबर में 3700 रुपए से ज्यादा का इजाफा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार, एमसीएक्स पर सोना वायदा महीने-दर-महीने आधार पर 6.48 फीसदी या 3,731 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है, जबकि 2023 में गोल्ड की कीमत में 11.48 फीसदी या 6,314 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जहां तक चांदी वायदा की बात है, अक्टूबर में तेजी लगभग 3.58 फीसदी या 2,500 रुपये देखने को मिली है. जबकि मौजूदा साल में यह इजाफा 4.25 फीसदी या 2,947 रुपये प्रति किलोग्राम है. दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों में फिजीकल गोल्ड की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74,500 रुपये है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved