• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, 4 महीने में 2,639 रुपये गिरे रेट, चेक कर लें चांदी का भाव

  • September 13, 2023

    नई दिल्ली: इस समय सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. एमसीएक्स (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत में 0.9 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं एक किलो चांदी के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोने की कीमत कितनी हो गई है और आने वाले दिनों में कितनी हो सकती है?

    कॉमेक्स पर आज सोने-चांदी की कीमत में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सुबह के 10.11 बजे MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 58,575 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,552 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है.


    4 महीने में 2,639 रुपये हुआ सस्ता
    रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 4 महीने में सोने की कीमत 2,639 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJE) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 4 मई को सोना 61,464 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था, जो मंगलवार को 59,007 रुपये रह गया. इस बीच चांदी की कीमत में 6,152 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई. IBJE के मुताबिक, 5 मई को चांदी 77,280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर थी. अभी ये 71,128 रुपये प्रति किलो रह गई है.

    साल के अंत तक 90,000 तक जा सकती है चांदी
    IBJE देश के 14 प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के औसल भाव बताता है. विश्लेषकों का मानना है कि त्योहारों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी लौट सकती है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, कीमतें नीचे आने के बीच त्योहारों में माग बढ़ेगी. इसके चलते दिवाली तक सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 78 से 80 हजार रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. 2023 के अंत सोना 65,000 रुपये और चांदी 90,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

    Share:

    जनआशीर्वाद यात्रा में अब एक दिन ही रोड शो, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी के कारण एक दिन घटाया

    Wed Sep 13 , 2023
      इन्दौर। 18 सितम्बर को आ रही जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) अब दो दिन की बजाय एक ही दिन में शहर की 5 विधानसभाओं में रोड शो (Road Show) के रूप में घूमेगी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (hief Minister Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) शामिल होंगे। समय बचाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved