• img-fluid

    Gold-Silver Price Today : लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी घटे दाम, जानें आज का ताजा भाव

  • September 07, 2021

    नई दिल्ली। आज मंगलवार को घरेलू बाजार (domestic market) में सोने (Gold) की वायदा कीमत (Price) में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई, वहीं चांदी (Silver) की कीमत में भी कमी आई। एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.04 फीसदी गिरकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

    चांदी की बात करें, तो यह 0.13 फीसदी गिरकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र में सोना 0.17 फीसदी सस्ता हुआ था और चांदी में 0.19 फीसदी की वृद्धि हुई थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 8794 रुपये नीचे है।

    वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
    वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,826.75 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 24.76 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 1,020.26 डॉलर पर था। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।


    मालूम हो कि भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है। सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा की गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं।

    अप्रैल-जुलाई में आभूषण निर्यात बढ़कर 12.5 अरब डॉलर पर पहुंचा
    अप्रैल से जुलाई 2021 के दौरान देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात 6.04 फीसदी बढ़ा और 12.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 2019-20 की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.8 अरब डॉलर था। अमेरिका, चीन और हांगकांग जैसे प्रमुख निर्यात गंतव्य वाले बाजारों में निरंतर होने वाले सुधार से निर्यात में तेजी आई है।

    जीजेईपीसी ने बताया कि जुलाई में देश का निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 3.36 अरब डॉलर रहा। वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह 3.87 अरब डॉलर रहा था। सोने के आभूषणों का निर्यात 38.5 फीसदी कम होकर 2.41 अरब डॉलर रह गया। चांदी के आभूषणों का निर्यात बढ़कर 84.3 करोड़ डॉलर रहा।

    Share:

    राजबाड़ा के दुकानवालों की भी वीडियोग्राफी, बड़ी रिमूवल मुहिम की संभावना

    Tue Sep 7 , 2021
    जनपंचायत के बाद जागा नगर निगम, दुकानदारों के साथ सडक़ के कब्जे भी हटेंगे इंदौर।  रविवार (Sunday) को व्यापारियों (traders) और सामाजिक संगठनों (social organizations) की जनपंचायत के बाद अब प्रशासन सक्रिय (administration active) हो गया है। सडक़ के कब्जे हटाने के साथ-साथ यहां की दुकानों (shops) के कब्जे हटाने के लिए भी कल मुनादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved