img-fluid

Gold-Silver Price Today : हफ्ते भर में 3400 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आगे और होगा सस्ता या आएगी तेजी

May 02, 2021

नई दिल्ली। सोने-चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में पिछले हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1015 रुपये तक गिर गया है. वहीं, चांदी 1352 रुपये सस्ती हुई है. आपको बता दें इस साल अब तक सोना 3411 रुपये तक सस्ता हो चुका है. इसके उलट चांदी (Silver Price Today) 417 रुपये महंगी हुई है. सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 9463 रुपये तक नीचे आ चुका है.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.33 डॉलर की गिरावट के साथ 1,768.91 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 25.91 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

21 अप्रैल को पहुंचा था 2 महीने के उच्चतम स्तर पर
वायदा बाजार में, शुक्रवार को सोने की कीमतें 0.13 फीसदी अधिक थी. यानी 46,785 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा चांदी 68,423 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. 21 अप्रैल को, एमसीएक्स पर सोने के रेट्स 48,400 रुपये के 2 महीने के उच्च स्तर पर हिट किया था, लेकिन इसके बाद तेजी से गिर गया.

कोरोना का दिख रहा गोल्ड पर असर
भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी GST शामिल है. मुंबई के एक डीलर ने रॉयटर को बताया, “लगभग हर राज्य सरकार ने किसी न किसी तरह के COVID -19 प्रतिबंध लगा रखे हैं. इस वजह से आभूषणों के स्टोर या तो बंद हैं या फिर बहुत ही कम खुल रहे हैं.

कैसी रही मार्च में मांग
विश्व गोल्ड काउंसिल ने कहा कि इस जून तिमाही में, भारत में सोने की खपत लॉकडाउन के कारण होने की उम्मीद है. इसके उलट मार्च तिमाही में भारत की सोने की मांग में 37 फीसदी से 140 टन का इजाफा देखा गया था, विश्व गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, पीली धातु की कीमतों में नरमी की वजह से मांग में इजाफा रहा था.

Share:

अप्रैल में भारत का निर्यात बढ़ा, व्यापार घाटा भी 6.92 बिलियन बढ़ा

Sun May 2 , 2021
  नई दिल्ली : अप्रैल 2021 में भारत (India) का व्यापारिक निर्यात (India Export) 30.21 बिलियन डॉलर था, जो कि अप्रैल 2020 में 197.03 प्रतिशत बढ़कर 10.17 बिलियन डॉलर हो गया. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले महीने के निर्यात में अप्रैल 2019 में 26.04 बिलियन से ज्यादा 16.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved