• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: 2 दिनों में 1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या है 10 ग्राम का भाव?

    August 10, 2021

    नई दिल्ली: पिछले हफ्ते 2 अगस्त को MCX पर पर सोना अक्टूबर वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, इसके बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को सोना वायदा 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज ये 200 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. MCX पर सोना वायदा 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

    सोना उच्चतम स्तर से करीब 10,200 रुपये सस्ता
    पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,162 रुपये सस्ता मिल रहा है.

    MCX पर चांदी की चाल
    MCX चांदी का सितंबर वायदा 2200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. आज इसमें 500 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है. चांदी सितंबर वायदा 63000 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते मंगलवार को चांदी वायदा 68,000 रुपये के करीब था. यानी सिर्फ हफ्ते भर में ही चादीं करीब 5000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है.


    चांदी अपने उच्चतम स्तर से 16780 रुपये सस्ती
    चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15,997 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 63222 रुपये प्रति किलो पर है.

    सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का रेट
    सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को सस्ता हुआ. सोमवार को सोना 46525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि शुक्रवार को रेट 47647 रुपये था. चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली, चांदी शुक्रवार को 66727 रुपये पर बिकी थी, जबकि सोमवार को 64186 रुपये प्रति किलो रेट था.

    Share:

    पिछले साल की तुलना में 50% तक बढ़ी BJP की कमाई, कांग्रेस समेत अन्य राष्ट्रीय पार्टियों से 5 गुना...

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता पर आरूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आमदनी और खर्च, दोनों में वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि पार्टी को उसके पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 2,410 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले उसे 50% के इजाफे के साथ 3,623 करोड़ रुपये की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved