नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार सोने के दाम (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज शुरुआती कारोबार में भी सोने के दाम 10 महीने के निचले स्तर के आसपास बने हुए हैं। मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.41% गिरकर 46,400 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 1.26% गिरकर 66,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है।
सोने के दाम में लगातार गिरावट के चलते ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सोने की मांग बढ़ी है। शादी के लिए भी सोने की खरीदारी हो रही है। ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। यदि सोने के दाम और गिरते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सोने की बिक्री बढ़ने का अनुमान है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मांग बढ़ रही है। कीमतों में गिरावट से खरीदारी में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है। अर्थव्यवस्था भी खुल रही है, जिससे लोग सोने को दीर्घकालिक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में देख रहे हैं।
सोने की कीमतें (Gold Price, 13 April 2021) : सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड के भाव 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच था।
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 13 April 2021) : मंगलवार को चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखी गई। सराफा बाजार में चांदी वायदा 1.26% गिरकर 66,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं।
एक्सपर्ट्स की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी के 68500-68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है। एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved