मुंबई। एक तरफ जहां सोने का भाव एक बार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चल गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। चांदी के दामों में लगभग 300 की गिरावट दर्ज गई है। हाजिर बाजार (gold price spot market) में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। खुदरा बाजार में सोने का भाव 23 नंवबर के बाद पहली बार 50 हजार के पार पहुंचा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार की तेजी को दर्शाते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 259 रुपये की गिरावट के साथ 66,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 67,043 रुपये प्रति किलोग्राम था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved