• img-fluid

    विशेषज्ञों की सलाह- सोना-चांदी में निवेश करने से बचें…, अभी और गिरेंगे के भाव!

  • July 30, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आम बजट (General Budget) में सोने और चांदी (Gold-Silver) पर लगने वाले सीमा शुल्क में कटौती (Reduction in customs dut) किए जाने से इनकी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 23 जुलाई के बाद से सोने के भाव 5,000 रुपये तक टूट गए हैं। चांदी 7000 रुपये तक फिसल चुकी है। जानकारों का कहना है कि सोना-चांदी (Gold-Silver)के दाम हाल के कुछ महीनों से उबाल पर थे। कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही इन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर आगे जारी रह सकता है। निवेशकों को अभी सोने-चांदी के जेवर या 24 कैरेट वाले डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से बचना चाहिए। अभी की परिस्थिति में वे गोल्ड ईटीएफ या सिल्वर ईटीएफ का रुख कर सकते हैं।


    ऐसे फायदा देंगे सोने-चांदी के ईटीएफ
    जानकारों के मुताबिक सोने और चांदी के ईटीएफ में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है। इसका कारण है कि सोने-चांदी के आभूषणों की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर अभी कोई निवेशक इनमें निवेश करता है और दाम गिरते हैं तो उसके लिए फिर से इसमें पैसा लगाना (औसत करना) मुश्किल हो सकता है। लेकिन ईटीएफ में यह दुविधा नहीं है। आभूषण के मुकाबले इनकी कीमत काफी कम होती है। इनमें शेयर की तर्ज पर कारोबार होता है।

    कम कीमत में कर सकते हैं निवेश
    एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ की एक यूनिट की कीमत 60 रुपये से भी शुरू हो सकती है। निवेशक एकमुश्त एक बार में कितनी भी यूनिट खरीद सकता है। वहीं, जो लोग एक साथ ईटीएफ में मोटा निवेश नहीं कर सकते, उनके लिए एसआईपी की सुविधा मौजूद है। मतलब छोटी रकम से हर महीने निवेश किया जा सकता है। इन्हें शेयर की तरह कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि यदि भौतिक सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ ईटीएफ के दाम भी गिरते हैं, तो निवेशक कम कीमत के चलते इन्हें आसानी से इन्हें एवरेज कर सकता है। यहां नुकसान की आशंका सबसे कम रहेगी।

    निवेश के फायदे
    1. एसआईपी की तरह खरीद और बेच सकते हैं।
    3. उतार-चढ़ाव कम होता है, ज्यादा नुकसान की चिंता नहीं।
    3. ये उच्च तरलता वाले होते हैं यानी इन्हें जब चाहें तब खरीदा और बेचा जा सकता है
    4. इन्हें डीमैट खाते से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
    5. गहनों के मुकाबले खरीद शुल्क कम लगता है। 100 फीसदी शुद्धता की पूरी गारंटी

    ऐसे कर सकते हैं निवेश
    गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश शेयर बाजार के माध्यम से किया जा सकता है। यह बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध है। इसके लिए ब्रोकर के माध्यम से डीमैट खाता खोलना होगा। फिर जिस ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसका और जिसके माध्यम से खरीदना चाहते हैं, उस स्टॉक एक्सचेंज का चयन करें। अलग-अलग निवेश कंपनियां गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश के विकल्प उपलब्ध कराती हैं। जिस कंपनी के ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसे चुनें।

    फिर निवेश का तरीका चुनें। यहां एकमुश्त और एसआईपी के विकल्प दिखाई देंगे। एक साथ पैसा नहीं लगा सकते हैं तो मासिक एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं।एकमुश्त विकल्प में शेयर की तरह मात्रा में खरीदारी करनी होगी। जितनी की खरीदारी करेंगे, उतनी रकम डीमैट खाते से कट जाएगी। एसआईपी विकल्प में रकम अथवा मात्रा चुननी होगी। यदि रकम का विकल्प चुनते हैं तो हर महीने तय तिथि पर उतनी रकम खाते से कट जाएगी। यदि मात्रा चुनते हैं, उसके अनुसार रकम कटेगी। ट्रेडिंग खाते में ऑर्डर लगाने के दो दिनों के बाद ईएफटी खाते में जमा हो जाता है। इसके बाद इसे आसानी से कभी भी बेचा जा सकता है।

    एक साल में कितना रिटर्न दिया
    सोना : 23% तक का औसत मुनाफा दिया बीते एक साल में
    चांदी : 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाब रही

    निवेशकों के लिए सलाह
    विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है कि दिनों सोने-चांदी में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। निवेशकों को चाहिए कि वे अत्यधिक उत्साहित होकर एक साथ निवेश ना करें, बल्कि धीरे-धीरे पैसा लगाएं। इसका फायदा यह होगा कि यदि दाम में गिरावट आती है तो निवेशक को दाम औसत करने का मौका मिल जाएगा। उनका पैसा लंबे समय के लिए फंसेगा नहीं।

    Share:

    राहुल गांधी के भाषण पर फिर चली कैंची, संसदीय रिकॉर्ड से हटाए गए ये 4 शब्द

    Tue Jul 30 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition in Lok Sabha) के तौर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का संसद (parliament) में दिया दूसरा भाषण (speech0 भी विवादों में आ गया है. बजट पर चर्चा के दौरान सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने जो भाषण दिया था, उसके कुछ शब्दों को रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved