नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ रही है। पिछले कारोबार सेशन में तेज गिरावट के बाद सोमवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 51,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जबकि सिल्वर फ्यूचर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 68, 350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले सेशन में गोल्ड फ्यूचर 1 फीसदी या 500 रुपये, जबकि सिल्वर 1.5 फीसदी या 1,050 रुपये प्रति किलोग्राम टूटा था। बता दें कि पिछले महीने के रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये से सोने का दाम 5,000 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है.
विदेशी बाजार में सोने का भाव
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें आज सपाट थीं। स्पॉट गोल्ड सपाट 1,941.11 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, अन्य कीमती धातु चांदी में गिरावट रही। चांदी की कीमत 0.3 फीसदी गिरकर 26.68 डॉलर प्रति औंस रही। इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले के आगे भी सोने के निवेशक सतर्क रहे। गोल्ड ट्रेडर्स अमेरिकी केंद्रीय बैंक की 15-16 सितंबर को होने वाली दो दिवसीय नीति बैठक पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
हाल के दिनों में कुछ हद तक गिरावट के बाद भी अगर इस साल सोने का भाव देखें तो इसमें अब तक करीब 30 फीसदी की तेजी आई है। फ्यूचर मार्केट की बात करें तो गोल्ड का भाव करीब 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। हालांकि, पिछले महीने यह 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा था।
आसानी से कर सकते हैं गोल्ड से कमाई
साल 2013 के बाद लोगों में फिजिकल गोल्ड के अलावा भी दूसरे विकल्पों में रूचि देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों को फिजिकल गोल्ड से इतर पेपर गोल्ड में निवेश के कई विकल्प मिल रहे हैं। यही नहीं, सोने में निवेश से कमाई के अलावा भी लोगों को गोल्ड डिलीवरी का विकल्प भी मिल रहा है। निवेशकों के अलावा आम लोग भी पेटीएम गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ETF जैसे निवेश के विकल्प का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved