• img-fluid

    बढ़ सकते है सोने-चांदी के दाम, यहां देखे जानकारों का नजरिया

  • June 07, 2021

     

    मुंबई । पिछले हफ्ते शुक्रवार को विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में मई महीने के दौरान नई नौकरियों के आंकड़े अनुमान से कम रहने की वजह से सोने-चांदी में तेजी देखने को मिली थी. अमेरिका श्रम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मई के दौरान अमेरिका में 5.59 लाख लोगों को नई नौकरियां (Non-Farm Employment Data) मिली थीं, जबकि बाजार को 6.50 लाख लोगों को नई नौकरियां मिलने का अनुमान था. अप्रैल के दौरान अमेरिका में 2.78 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली थीं. जानकारों का कहना है कि अमेरिका में आए रोजगार के आंकड़ें मिलेजुले हैं और जिसकी वजह से निचले स्तर पर सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है. 

    सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

    मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 49,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,850 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 71,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 72,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

    इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 49,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 48,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 71,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 72,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

    केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,980-49,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 48,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 71,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 71,800-72,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. 


    कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 49,100 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 49,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 71,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 71,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 71,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

    पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक इस हफ्ते सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका बरकरार है. उनका कहना है कि सोने-चांदी में आई कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका होगी. मनोज का कहना है कि MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल  48,750-48,580 रुपये और रेसिस्टेंस 49,100-49,330 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 71,100-70,500 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 72,200-72,700 रुपये है. उनका कहना है कि सोने में 49,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,800 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 48,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी जुलाई वायदा में 71,000 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 72,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 70,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

    Share:

    हरियाणा : बैठक बेनतीजा, टिकैत का धरना जारी, आज प्रदेशभर के थाने घेरेंगे किसान

    Mon Jun 7 , 2021
    फतेहाबाद/टोहाना। किसानों पर दर्ज केस वापस लेने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर चल रहे गतिरोध का शनिवार रात और रविवार को हुई तीन दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया। किसानों की रिहाई को लेकर टिकैत का धरना अभी जारी है। इसके बाद किसान नेताओं ने रविवार दोपहर एलान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved