नई दिल्ली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Federation) के अनुसार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव (Gold Rate) 200 रुपये बढ़कर 81,300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली बहुमूल्य धातु सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,300 रुपए घटकर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी। मंगलवार को चांदी 1,800 रुपये उछलकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपए बढ़कर 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 80,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण पीली धातु की कीमतों में तेजी आई।
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोने का अनुबंध 18 रुपये या 0.02 प्रतिशत गिरकर 78,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दिन के कारोबार के दौरान, बहुमूल्य धातु 78,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर और 78,191 रुपये प्रति 10 ग्राम के निम्नतम स्तर पर पहुंच गयी। बाजार के जानकारों के अनुसार, “सोने की कीमतें वर्तमान में 78,500 रुपये के स्तर के पास मामूली प्रतिरोध का सामना कर रही हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगभग 2,745-2,750 डॉलर प्रति औंस पर इसी तरह की बाधा है। यह प्रतिरोध मजबूत बना हुआ है, क्योंकि आगामी अमेरिकी चुनाव निवेशकों के लिए सतर्कता का एक स्तर जोड़ता है।”
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एवं करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “इसके अतिरिक्त, 7 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के निर्णय से पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है।” हालांकि, दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 239 रुपये अथवा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 94,523 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 1.50 डॉलर प्रति औंस या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 2,747.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स गोल्ड में सोमवार को तेजी आई, जिसे हाल के मतदान आंकड़ों के बाद सुरक्षित निवेश की मांग से समर्थन मिला, जिसमें मंगलवार के मतदान से पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कोई स्पष्ट अग्रणी नहीं होने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में कड़ी टक्कर का संकेत दिया गया था। पिछले सप्ताह, कड़े मुकाबले वाले चुनाव के बीच सोना 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, यह सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्ति के रूप में सोने पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने का प्रतीक है।
हालांकि, चैनवाला ने कहा कि मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से यह उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नरमी के प्रति सतर्क रुख अपना सकता है, जिसके बाद सोना अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.37 प्रतिशत बढ़कर 32.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए कारोबारी सतर्क रहे और प्रमुख वृहद आर्थिक घटनाक्रम के नतीजों से पहले नए दांव लगाने से परहेज किया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved