नई दिल्ली: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस दौरान गोल्ड की काफी खरीदारी होती है. दूसरी ओर सेंट्रल बैंकों की से भी काफी खरीदारी हुई है. जिसकी वजह से साल 2023 में गोल्ड की कीमत में 5 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं पिछली दिवाली के बाद से सोने की कीमत में 100 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात शुक्रवार की करें तो 100 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और चांदी की कीमत में 852 रुपए की तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिवाली से एक हफ्ता पहले गोल्ड के दाम कितने हो चुके हैं. बीते एक हफ्ते में सोना और चांदी सस्ता हुआ है या फिर महंगा?
चांदी की कीमत
27 अक्टूबर को चांदी की कीमत 71,717 रुपए प्रति किलोग्राम थी. शुक्रवार 3 अक्टूबर को चांदी की कीमत 72,252 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में एक हफ्ते में 535 रुपए का इजाफा हुआ. इसका मतलब है कि चांदी के दाम एक हफ्ते में 0.74 फीसदी बढ़े हैं. अगर बात शुक्रवार की करें तो चांदी की कीमत में 852 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. गुरुवार को चांदी के दाम 71,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुए थे.
सोने की कीमत
अगर बात शुक्रवार की करें तो गोल्ड की कीमत में 109 रुपए की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद 3 अक्टूबर को गोल्ड के दाम वायदा बाजार में 61,020 रुपए हो गई है. जबकि बीते एक हफ्ते में गोल्ड सस्ता हुआ है. गोल्ड की कीमत इस दौरान 136 रुपए कम हुए हैं. करीब एक सप्ताह पहले यानी 27 अक्टूबर को गोल्ड के दाम 61,156 रुपए प्रति दस ग्राम है. बीते एक सप्ताह में इस लिहाज से गोल्ड की कीमत में 0.22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
दिवाली पर कितने हो सकते हैं दाम
जानकारों की मानें तो दिवाली के मौके पर गोल्ड की कीमत में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. वायदा बाजार में गोल्ड के दाम दिवाली के दिन 61,500 रुपए के पार जा सकते हैं. इसका प्रमुख कारण गोल्ड की बढ़ती डिमांड. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंट्रल बैंकों की ओर से लगातार डिमांड और खरीदारी बढ़ी है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिला है और उसका असर चांदी की कीमत में देखने को मिली है. आने वाले दिनों में यही सिलसिला जारी रह सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved