नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह और महीने के पहले ही दिन यानी 1 नवंबर 2021 को गोल्ड के दाम (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी आज कमी आई.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. धनतेरस (Dhanteras) से एक दिन पहले सोना-चांदी में आई गिरावट के चलते खरीदारी में इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं, चांदी 63,244 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना-चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.
सोने के नए दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम में महज 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 1,783 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,014 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम 23.75 डॉलर प्रति औंस पर जस के तस रहे.
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्स पर गोल्ड के भाव में स्थिरता दर्ज की गई. इससे भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने के दाम में मामूली कमी दर्ज की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved