• img-fluid

    Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट, जानिए कीमती धातुओं की कीमतें

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। अगस्त में अब तक पीली धातु की हाजिर कीमत 2,100 रुपये से अधिक गिर चुकी है। इसी तरह, चालू माह के दौरान चांदी की कीमत में 5,200 रुपये से अधिक की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.14 फीसदी यानी 67 रुपये गिरकर 46,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

    चांदी की बात करें, तो इसमें 0.34 फीसदी यानी 216 रुपये की गिरावट आई और यह 62555 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटी है। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 9879 रुपये नीचे है।

    भारत में कमजोर बनी हुई है भौतिक सोने की मांग
    भारत में भौतिक सोने की मांग कमजोर बनी हुई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 46328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 62850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।


    वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
    वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना1,750.34 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 1,753.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 23.47 डॉलर प्रति औंस पर रही। पैलेडियम 0.1 फीसदी ऊपर 2,638.14 डॉलर और प्लैटिनम 1,017.91 डॉलर पर सपाट रहा।

    आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य वृद्धि धीमी हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमतों में स्थिरता रही। पीली धातु में नरम डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में हालिया ‘फ्लैश क्रैश’ से रिकवरी देखी गई। अमेरिकी सीपीआई डाटा के बाद पांच दिनों में पहली बार डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है।

    Share:

    पुण्यतिथि : Gulshan Kumar पर दागी गई थीं 16 गोलियां, फोन पर चींखें सुनता रहा था अबू सलेम

    Thu Aug 12 , 2021
    डेस्क। 80-90 के दशक में घर-घर में बजने वाले धार्मिक गानों का गायक चाहे कोई भी हो लेकिन उनकी पहचान टी-सीरिज कंपनी के निर्माता गुलशन कुमार के नाम से हुआ करती थी। पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार के पिता दिल्ली के दरियागंज बाजार में एक फ्रूट जूस बेचा करते थे। गुलशन कुमार जब 23 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved