नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते सोने और चांदी की कीमतों में हाल के दिनों में आई जोरदार तेजी के बाद अब भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। कमजोर वैश्चिक रुख के बीच भारत में पिछले कुछ दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में 588 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी 1198 रुपये तक सस्ती हुई।
भारत में सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। फिलहाल सोना करीब 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सिर्फ चार दिन 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कारोबार हो सका।
18 मार्च को होली के कारण बाजार बंद रहा। जबकि 19 और 20 मार्च को शनिवार-रविवार को बाजार ऐसे ही बंद रहता है। इससे पहले गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51564 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 51358 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 47233 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 38673 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 146 रुपये 30165 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद रहा।
इस भारत में सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4636 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11975 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved