मुंबई: डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में रिकवरी और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड (10 Year US Bond Yield) में मजबूती की वजह से गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (MCX Gold Silver Free Tips) में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (Gold- Silver) कमजोरी के साथ बंद हुए थे. बता दें कि बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड बढ़कर 1.6 फीसदी तक पहुंच गई. पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता (Initial Jobless Claims) मांगने वालों की संख्या घटकर 5.53 लाख हो गई है जबकि उसके पहले यह आंकड़ा 5.66 लाख का था.
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,650-46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,900 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 67,200-66,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 67,800 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 68,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 68,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 67,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी वायदा में 68,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस सौदे के लिए 46,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी वायदा में 67,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 67,600 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. उनका कहना है कि डॉलर और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में मजबूती से सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक लग सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोने में 46,550-46,300 रुपये का सपोर्ट लेवल और रेसिस्टेंस 46,920-47,100 रुपये है. चांदी में सपोर्ट लेवल 67,100-66,600 रुपये और 67,800-68,300 रुपये का रेसिस्टेंस है. मनोज का कहना है कि चांदी में 67 हजार रुपये के आस-पास खरीदारी करके 68,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 66,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved