नई दिल्ली। पिछले पांच दिनों में सोने के भाव में काफी गिरावट आ चुकी है, वहीं चांदी के भाव में भी नरमी देखी जा रही है. सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर चुका है और इस दौरान चांदी को भी 2303 रुपये प्रति किलो की चपत लगी है।
अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो गोल्ड 9017 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी पिछले साल के अपने उच्चतम मूल्य से 8585 रुपये तक सस्ती हो चुकी है. सोने में आई गिरावट को देखते हुए लोग ये क्यास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इसका भाव एक बार फिर 45000 के करीब आएगा, लेकिन विशेषज्ञ इस गिरावट को स्थाई नहीं मान रहे.
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 234 रुपये की तेजी के साथ 46,949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 234 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 14,328 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved