img-fluid

सोने-चांदी के दाम में आज फिर आई गिरावट, फटाफट देखें नये भाव

December 10, 2021

नई दिल्‍ली। भारतीय (Indian) सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के शुक्रवार के दाम जारी हो गए हैं। दस ग्राम सोने की कीमत 47836 रुपये है, जबकि एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 60094 रुपये है। पिछले दिन की तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है। ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 47836 रुपये, 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47644 रुपये है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 27984 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 43818 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो यह 35877 रुपये में और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 27984 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी के रेट्स में भी आज बदलाव आया है। अब यह 60094 रुपये प्रति किलो हो गई है।


बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी (gold and silver) के दाम में रोजाना बदलाव आता है। आज 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 132 रुपये सस्ता हो गया है। उधर, 995 शुद्धता वाला सोना 47776 रुपये से आज 47776 रुपये पर आ गया है। इस हिसाब से 10 ग्राम सोना भी 132 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 121 रुपये सस्ता हुआ है। उधर, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो यह अब 99 रुपये कम में बिक रहा है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28061 रुपये से घटकर आज 27984 रुपये में हो गया है। कल की तुलना में यह 10 ग्राम सोना 77 रुपये सस्ता हुआ है। एक किलो चांदी अब 894 रुपये सस्ती होकर 60094 रुपये में बिक रही है।

शुद्धता गुरुवार का भाव शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव

शुद्धता गुरुवार सुबह का भावगुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)9994761847601
सोना (प्रति 10 ग्राम)9954742747410
सोना (प्रति 10 ग्राम)9164361843603
सोना (प्रति 10 ग्राम)7503571435701
सोना (प्रति 10 ग्राम)5852785727847
चांदी (प्रति 1 किलो)9996072760789

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

Share:

चीन ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर साजिश की थ्योरी को नकारा

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली। चीन (China) की सरकारी मीडिया ने सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना (CDS chopper crash) को लेकर ‘साजिश की थ्योरी’ (Conspiracy theory) को नकारा (Slams) है, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved