• img-fluid

    सोने- चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी, ऐसा है आज सर्राफा बाजार का हाल

  • July 07, 2021

     

    मुंबई । बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने-चांदी (Precious Metals) में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार को विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मिलेजुले रूप के साथ बंद हुए थे. बीते सत्र में शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई लेकिन बाद में कीमतें तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसल गईं. निचले स्तर से डॉलर इंडेक्स में रिकवरी और कच्चे तेल में भारी बिकवाली की वजह से शाम के सत्र में सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. डॉलर इंडेक्स एक बार फिर तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. हालांकि बेंचमार्क 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट की वजह से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया.

    सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

    इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस सौदे के लिए 47,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 69,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 70,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 68,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

    मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 70,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 69,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 71,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. 


    केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,620-47,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,850 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 69,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 69,200-68,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

    कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,650 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 69,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 69,300 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 70,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

    पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. हालांकि आज के सत्र में हल्की मजबूती दिखाई पड़ सकती है. उनका कहना है कि MCX पर आज के कारोबार में सोने में सपोर्ट लेवल 47,550-47,400 रुपये और रेसिस्टेंस 47,880-48,000 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 69,100-68,700 रुपये और रेसिस्टेंस 70,100-70,700 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,880 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,550 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

    Share:

    राजनीतिः देशहित से ज्यादा स्वयंहित की सोचते हैं नेता?

    Wed Jul 7 , 2021
    – ललित गर्ग गांधी के तीन बंदरों की तरह-वक्त देखता नहीं, अनुमान लगाता है। वक्त बोलता नहीं, संदेश देता है। वक्त सुनता नहीं, महसूस करता है। आदमी तब सच बोलता है, जब किसी ओर से उसे छुपा नहीं सकता, पर वक्त सदैव ही सच को उद्घाटित कर देता है। हम वही देखते हैं, जो सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved